LIC policy कैसे बेचें?
LIC policy कैसे बेचें
LIC policy कैसे बेचें? – यह स्वाल LIC AGENT बन जाने के बाद हर LIC AGENT- अभिकर्ता के जहन में आता है, यदि आप निचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हैं तो आप LIC पोलिशियों को अपने ग्राहक को आसानी से बेच सकते हैं। तो आइये जानते हैं, LIC policy कैसे बेचें?
1 पालिसी समझाते समय Maturity Amount की चर्चा पहले करें कि कितना पैसा आपको कब चाहिए।
2 प्रीमियम DAILY के हिसाब से CALCULATE करके बताये जैसे रोज़ के हुए लगभग 100—- रुपये।
3 हमेशा बड़ी Maturity समझाएं ।
4 फ़ोन पर सिर्फ अपॉइंटमेंट लें प्लान बिलकुल न समझाएं।
5 पालिसी उन्हें जरूर बेचें जिनसे आप कुछ न कुछ हमेशा खरीदते रहते हैं।
6 रोज़ एक्टिविटी करें तभी आपकी आय बढ़ेगी।
7 आपका समय आपकी ज़िंदगी है इसे खाली लोगों के साथ फालतू कार्यों में न लगाएं।
8 जैसे ही एक पालिसी हो जाये उसी समय उसके लिए या उसके परिवार के सदस्य के लिए दूसरी पालिसी की बात जरूर करें।
9 कम से कम 2 पालिसी रोज़ बेचने की कोशिश करें। फिर ये आपकी आदत बन जाएगी।
10 काम रोज़ करें। पालिसी फिर छोटी हो या बड़ी।
11 किस-किस की पालिसी हो सकती है रोज़ लिस्ट में नाम जरूर जोड़े।
12 पालिसी नही, बल्कि जरूरत के हिसाब से कांसेप्ट बेचें।
13 ग्राहक से कुछ आदमियों की रेफेरेंस जरूर मांगे, इससे आपकी लिस्ट हमेशा बनी रहेगी।
14 शर्माना बन्द करें।
15 ग्राहक या prospective ग्राहक के पास कुछ न कुछ ले कर जरूर जाए। खाली हाथ न जाएं।
16 जो दिखेगा सिर्फ वही बिकेगा। रोज़ दिखो। चाहे लोगो, चाहे मैसेज, चाहे स्टाल, चाहे पर्चा, चाहे चर्चा। पर दिखो।
17 जिसको मिलें उसका विजिटिंग कार्ड, जन्म तिथि जरूर लें। अपना कार्ड देना न भूलें।
18 बोनस कैलकुलेशन फाइनल ऑडिशन बोनस के साथ करें। मतलब बोनस में फाइनल ऑडिशन भी जोड़े।
19 अच्छे कपड़े, अच्छी घड़ी, अच्छा पेन, अच्छा i pad , या लैपटॉप, या tap इस्तेमाल करें।
20 पूरे विश्वास के साथ जाएं । ये सोच कर जाएं काम जरूर बनेगा।
21 भगवान पर हमेशा भरोसा रखें। वो सदैव आपके साथ हैं।
22 ग्राहक की दोनों आंखों के बीच दृण विश्वास से देखें।
23 ग्राहक भगवान होता है उसकी और उसकी परिवार के सदस्यों की इज़्ज़त करें।
24 रोज़ कहें…………
मैं स्वस्थ हूँ।
मैं कामयाब हूँ।
मैं सफल हूँ।
मैं टॉप पे हूँ।
मैं विनर हूँ।
मैं एक अच्छा इंसान हूँ।
मुझ पर भगवान की विशेष कृपा है।
25 कामयाबी एक दिन आपके कदम जरूर चूमेगी।
यह भी पढ़ें – HOW TO BECOME A SUCCESSFUL LIC AGENT
यह भी पढ़ें – ONLINE LIC AGENT APPLICATION FORM
यह भी पढ़ें – LIC AGENT COMMISSION RATE
nice….i’m very thankful to you.